राजेश कोठारी
करेड़ा – हरियालों राजस्थान एक पौधा मां के नाम ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को रामपुरिया पंचायत के डेलास गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी की अध्यक्षता में पौधे लगाए व सार संभाल का संकल्प लिया गया इस मौके पर विकास अधिकारी धनपत सिंह ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगनारायण सिंह सरपंच सुरेश सालवी विकाश अधिकारी राधेश्याम पीईओ अनिता मीणा पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय तिवाड़ी भागू राम कुमावत अशोक तिवाड़ी राकेश कुमावत लादू लाल बलाई लादू लाल गुर्जर हंसराज मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।