बेरा । भेरूलाल गुर्जर
रा उ मा वि रुपाहेली खुर्द मे हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण किया । एक साथ 750 पौधो को मियावाकी पद्धति से जामुन ,आवला, अमरुद ,शीशम,सहजन,बिल्व नीम,करंज,गुलमोहर,पारस पीपल ,बरगद चंपा,गुलाब कई प्रकार के पौधे तार जाली कराकर विद्यालय प्रांगण मे अध्यापक एव छात्रो ने लगाए। प्रधानाचार्या श्रीमती ऊषा लावटी ने बताया कि राज्य सरकार के इस कार्यक्रम से पर्यावरण संरक्षण के साथ विभिन्न पक्षियो जीव जंतुओ के आवास एव भोजन की आपूर्ति हो सकेगी। सघन वृक्षारोपण मे सभी स्टाफ साथियो जिनमे कैलाश चंद्र तेली,अशोक गुर्जर, प्रकाश चंद्र बलाई, रामेश्वर लाल बलाई, जगदीश प्रसाद शर्मा, सुनील सर्वा,सुनीता तंवर, अंकिता जांगीड, कैलाश चंद्र सुथार,बंशी लाल तेली,ईश्वर लाल वैष्णव, सुरेश कुमावत, रामेश्वर लाल ,सावर लाल आदि का योगदान रहा।