मांडल 19 सितंबर । मांडल विधायक उदय लाल भडाणा हरियाणा चुनाव मे जय भाजपा विजय भाजपा के नारो के साथ जन-सम्पर्क कर रहे हैं । भाजपा नेता कमलेश सिंह गुढा ने बताया कि हरियाणा में हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मांडल विधायक उदय लाल भडाणा को हरियाणा में फरिदाबाद जिले के पृथला विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाये गये । मांडल विधायक उदय लाल भडाणा ने चुनाव रणनीति व तैयारियों को लेकर विधान सभा क्षेत्र पृथला के मंडल अध्यक्षों एव शक्ति केंद्र प्रमुख व कार्यकर्ताओं की बैठक ली । बैठक में चुनाव प्रबंधन एवं बूथ माइक्रो मैनेजमेंट सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की व शक्ति केन्द्र प्रमुख एवं बूथ अध्यक्षों से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की बात कही । विधायक भडाणा ने कहा की हरियाणा में हो रहे चुनाव में
फिर एक बार प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनानी है ।