भीलवाड़ा । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सा विभाग की ओर से प्रत्येक माह की 9, 18 एवं 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) मनाया जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है, जिससे गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने में मदद मिल सके। उन्होंने ने बताया कि जिले के चिकित्सा संस्थानों पर मनाए गए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत मंगलवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी आदि जांच कर उनको गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के विषय मे बताया गया। साथ ही उन्हें पोषणयुक्त आहार के बारे में जानकारी दी गई।
शक्ति दिवस पर बच्चों को पिलाई आयरन सिरप व बांटी दवाईयां-
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में चिकित्सा संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में मंगलवार को शक्ति दिवस का भी आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को आयरन सिरप एवं निःशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया। बच्चों, किशोरी बालिकाओं और महिलाओं की एनीमिया की स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबिन की जांच के साथ एनीमिया का उपचार किया गया।
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को पोषण आहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, आयरन-फोलिक एसिड की गोलियां तथा आवश्यक परामर्श की जानकारी दी गई। साथ ही किशोरियों को एनीमिया से बचाव, स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व से अवगत कराया गया।













