Homeराजस्थानअलवरजयपुर प्रांत द्वारा निकाली जा रही समरसता रथयात्रा का हिन्डौन प्रखंड में...

जयपुर प्रांत द्वारा निकाली जा रही समरसता रथयात्रा का हिन्डौन प्रखंड में भव्य स्वागत,

जातिवाद व छुआछूत समाप्त कर समरसता पैदा करना यात्रा का उद्देश्य- प्रांत मंत्री।

अजीम खान चिनायटा

हिन्डौन सिटी। स्मार्ट हलचल, विश्व हिंदू परिषद व बंजरग दल जयपुर प्रांत द्वारा धार्मिक समरसता के उद्देश्य से जयपुर से निकाली जा रही रथयात्रा का मंगलवार को करौली जिले में प्रवेश हुआ।मां कैलादेवी समरसता अभियान के अन्तर्गत यात्रा का आज़ प्रखंड हिन्डौन सिटी में विहिप के दायित्वमानों व कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।विश्व हिंदू परिषद् के जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख राजेंद्र जांगिड़ ने बताया कि समरसता अभियान के दौरान जाटव बस्ती में आयोजित सभा को जयपुर प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि
विश्व हिंदू परिषद अपनी स्थापना के समय से ही संगठित, सुदृढ़ एवं समरसता जागरूकता के लिए कार्य कर रहा है। हिंदुओं को सुदृढ़ और अखंड समाज के रूप में खड़ा करना एवं उनमें धर्म और संस्कृति के प्रति निष्ठा व भक्ति की भावना उत्पन्न करना है।
उन्होंने बताया कि भारत देश में हिंदुओं में क्षेत्र, भाषा, संप्रदाय एवं वर्ग संबंधी जो भेदभाव है उसको मिटा कर एकता व समरसता का भाव उत्पन्न करना है।
हिंदू धर्म सनातन एवं वैदिक धर्म है जो कि अपने आप में एक जीवन का दर्शन है। विश्व कल्याण के लिए आपसी सामंजस्य, समन्वय व समरसता एक जीवन पद्धति होनी चाहिए। समस्त हिन्दू समाज को जातियों में न बंटकर सभी को एक मंच पर बैठने की आवश्यकता है।
इससे पूर्व मां कैला देवी समरसता अभियान रथ यात्रा में आएं पदाधिकारियों का संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत, सम्मान किया गया।
रथ यात्रा के दौरान यात्रा के संयोजक के रूप में प्रांत समरसता प्रमुख देवी सिंह शर्मा, विभाग मंत्री सवाई माधोपुर परमानंद शर्मा, विभाग संगठन मंत्री सवाई माधोपुर विष्णु, करौली जिलाध्यक्ष चौर सिंह, करौली जिला मंत्री सौरभ शुक्ला, हिन्डौन प्रखंड अध्यक्ष सूरज सैनी, प्रखंड मंत्री भारत सोलंकी, दिनेश आचार्य, आशीष जांगिड़, आशीष बसवारे, संदीप बेनीवाल, मनोज जाटव, योगेंद्र राजावत, अमन मुद्गल, हार्दिक गुप्ता, उत्तम ठठेरा, सुरेंद्र जाटव, अमरसिंह जाटव, शिवचरण वाल्मीकि, बद्रीनाथ वाल्मीकि, कुणाल वाल्मीकि, हीरालाल जाटव, सोहनलाल जाटव, हरीसिंह ठेकेदार, राजकुमार प्रजापति आदि सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES