अतिरिक्त रजिस्ट्रार कोटा ने प्रशासक नियुक्त किया
संजय चौरसिया
हरनावदाशाहजी। स्मार्ट हलचल|हरनावदाशाहजी कस्बे मे स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में लंबे समय से चल रही अनियमितताओं और नियम विरुद्ध कार्यों को लेकर विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए समिति के संचालक मंडल को भंग कर दिया है।अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ, कोटा बलविंदर सिंह द्वारा यह कार्रवाई राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2001 की धारा 30(1) के तहत की गई है।
जांच में सामने आए गंभीर आरोप
समिति अध्यक्ष केदारलाल नागर एवं संचालक मंडल पर कई गंभीर आरोप प्रमाणित पाए गए हैं। इनमें मिनी बैंक बकायादारों का भुगतान नहीं करना।बिना सक्षम स्वीकृति के तोड़फोड़ एवं निर्माण कार्य कराना। बिना नोटिस दिए सहायक व्यवस्थापक को कार्यमुक्त करना। समिति कार्यालय पर ताला लगाकर कार्य में बाधा डालना। तथा बिना प्रमाणित यात्राओं के यात्रा भत्ता उठाना शामिल हैं।
विभागीय जांच में इन सभी आरोपों को सत्य पाए जाने के बाद
अतिरिक्त रजिस्ट्रार कोटा ने समिति के संचालक मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।
प्रशासक को सौंपी गई जिम्मेदारी
समिति के कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित रखने के उद्देश्य से
संदीप कुमार जैन, निरीक्षक (कार्यालय उप-रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ, बारां) को हरनावदाशाहजी ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड का प्रशासक नियुक्त किया गया है।
विधायक के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव से शुरू हुई कार्रवाई
इस मामले की प्रारंभिक जांच उप-रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ, बारां एवं केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, बारां द्वारा की गई थी।प्रकरण विधायक प्रताप सिंह सिंघवी द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव संख्या 131 के आधार पर उठाया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
धार्मिक विवाद भी आया था सामने
उल्लेखनीय है कि गत गणेश चतुर्थी पर रिद्धि सिद्धि नवयुवक मंडल द्वारा समिति परिसर के समीप वर्षों से की जा रही गणेश स्थापना पर
समिति अध्यक्ष द्वारा आपत्ति जताते हुए पंडाल हटवाया गया था।जिस पर ग्रामीणों ने धार्मिक भावनाओं के आहत होने का आरोप लगाया था।
अब ग्रामीणों के बीच यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।