संजय चौरसिया
स्मार्ट हलचल|हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। ग्राम बामन खोह निवासी नन्नू सिंह बंजारा और कैलाश बंजारा ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है।ग्रामीणों का कहना है कि वे शुक्रवार देर शाम अपने गांव लौट रहे थे, तभी सहजनपुर पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल विजयसिंह ने उन्हें रोककर पूछताछ की और बेवजह मारपीट की।
थानाधिकारी बृजेश सिंह चौधरी ने बताया कि चुनाव के मद्देनज़र सहजनपुर नाके पर अस्थाई चौकी बनाई गई है, जहां कांस्टेबल विजयसिंह तैनात हैं। शुक्रवार रात बाइक सवार दो लोगों को चैकिंग के दौरान रोका गया। उनमें से एक व्यक्ति ने शराब पी रखी थी और चैकिंग का विरोध किया। इसी कारण बाइक चालक को थाने लाया गया था।
वहीं, बाइक चालक नन्नू सिंह का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ बिना किसी कारण मारपीट की।
इस घटना पर विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने भी संज्ञान लिया है और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


