हरनावदाशाहजी|स्मार्ट हलचल|शनिवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर को हल्की बूंदाबांदी हुई। लेकिन शाम करीब सात बजे अचानक जमकर बारिश हुई। आधे घंटे से अधिक समय तक हुई इस तेज़ बरसात ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी।
खेतों में पहले से ही कटाई के इंतजार में खड़ी सोयाबीन और मक्का की फसलें भीगने लगी हैं। लगातार नमी पड़ने से सोयाबीन की फलियों में अंकुरण और मक्का की बालियों में सड़न का खतरा मंडरा रहा है। वहीं जिन किसानों ने कटाई कर फसल खलिहान में डाल रखी थी, उनकी फसल भीगकर खराब हो रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों सालर खोह, अमृतखेड़ी, दीगोद जागीर, नारेड़ा जागीर, कुम्भाखेड़ी, बोरखेड़ी, रतनपुरिया, श्रीपुरा, कचनारिया कला, बंजारी, सहजनपुर, मानपुरा, उमरिया आदि गांवों में शनिवार की बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश ने फसल को पूरी तरह नुकसान पहुंचाया है। अब मंडियों में फसल ले जाने पर भाव भी कम मिलने का डर है।


