विक्रम सिंह राठौड़
काछोला । भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला उपाध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा के नेतृत्व में मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता सहित दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की । मोतीलाल सिंघानिया जिला संयोजक संविधान बचाओ संघर्ष समिति भीलवाड़ा ने कहा कि सत्यनारायण अकेला पीड़ित परिवार का पालन पोषण करने वाला था, अब दोनों हाथ कट गए हैं, विधुत विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध और ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड किया जाकर उसके लिये कारवाही की जाए,ऐसे में पीड़ित परिवार न्याय के लिए उपखंड अधिकारी के पास पहुंचे है और उपखंड अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि जल्द पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी । दुर्गा लाल बैरवा ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि हरपुरा ग्रिड पर महुआ के सत्यनारायण पिता कालू लाल बैरवा ग्रिड पर 15 वर्षों से ऑन ऑफ का कार्य करता था 27 फरवरी को सुबह लाइट चालू कर रहा था अचानक लाइन में फाॅल्ट होने से रिटर्न करंट आ गया और सत्यनारायण 30 फिट ऊंचे खंबे से नीचे गिर गया जिससे सिर पर गंभीर चोटें आई और दोनो हाथों में करंट लगने से दोनो हाथ पूरी तरह से झुलस गए बेहोसी की हालत में कर्मचारियों ने काछोला चिकित्सालय पहुचाया वहा डॉक्टर्स ने गंभीर हालत में भीलवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय में रेफर कर दिया ! जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल मे दोनो हाथ कटवाने पडे ! सत्यनारायण परिवार का पालन पोषण अकेला करता था अब परिवार बहुत दुःखी और बेसहारा हो गया है ! परिवार जनों ने 12 मार्च को बीगोद थाने में ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और आर्थिक मुवावजे की मांग करते हुए पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को नोकरी देने की मांग की है । पंकज डिडवानिया जिला प्रभारी आजाद समाज पार्टी ने कहा कि यदि 7 दिन में कार्यवाही नही होती हैं तो भीलवाड़ा में आंदोलन किया जाएगा क्योंकि आज तक विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नही की और ना ही कोई गिरफ्तारी हुई। जिम्मेदार अधिकारी सो रहे है, अब ह।के मजबूर होना होगा आंदोलन के लिये। धरना प्रदर्शन के दौरान मोतीलाल सिंघानिया जिला संयोजक संविधान बचाओ संघर्ष समिति भीलवाड़ा, पंकज डिडवानिया जिला प्रभारी,आजाद समाज पार्टी, दुर्गालाल बैरवा जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी ,ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक, रमेशचंद्र बसेटिया,किशन लाल खटीक कन्हैया लाल रेगर अनिल रेगर विकास खटीक मुकेश कुमार मेघवंशी पूर्व जिलाध्यक्ष भीम आर्मी शंकर मेघवंशी गोपाल बैरवा महावीर खटीक रमेश बैरवा बालचंद भील चंद्रप्रकाश भील श्रीराम रेगर, रामलाल बैरवा सहित सैकड़ो समाज के युवा और बुज़ुर्ग मौजूद रहे ।