Homeराजस्थानअलवरहरसौरा थाने में थाना प्रभारी ने ली सीएलजी की बैठक

हरसौरा थाने में थाना प्रभारी ने ली सीएलजी की बैठक

बानसूर। स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती हरसोरा थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी मोहरसिंह मीणा ने सी एल जी सदस्य, सुरक्षा सखी,ग्राम रक्षक दल, पुलिस मित्र सदस्यों की बैठक ली। बैठक के दौरान कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने पर चर्चा की।
थाना प्रभारी मोहरसिंह मीणा ने बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस ने ऑपरेशन गरिमा चलाया हुआ है जिसके तहत महिला व बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ तथा छींटाकशी की घटनाओं की रोकथाम हेतु स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है। किसान आन्दोलन के बारे में भी चर्चा की गई।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं भी कोई गैर कानूनी काम व आपराधिक गतिविधियां हो रही हो तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि पुलिस अपराधी पर कार्रवाई कर सके।
इस मौके पर थाना प्रभारी मोहरसिंह मीणा, हैड कांस्टेबल गिर्राज सिंह, सुनील ठेकेदार, बस्तीराम, कैप्टन अरविन्द कुमार, ओमप्रकाश सैनी, सतीश शर्मा, छंगाराम सैनी, दाताराम गुर्जर सहित पुलिस स्टाफ एवं सदस्य मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES