बानसूर।स्मार्ट हलचल|स्थानीय थाना पुलिस ने आपसी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट करने के एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 14 सितंबर 2025 को मामला दर्ज किया गया था। परिवादी संजय स्वामी निवासी उखलेड़ा ने शिकायत दी थी कि राहुल, कर्मवीर सुद और दशरथ मांडली उसकी बैठक में घुस आए और उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे चोटें आईं। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गहनता से अनुसंधान शुरू किया। इसमें पीड़ित का मेडिकल कराया गया, घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी साक्ष्यों जैसे सेल आईडी, बीटीएस व कॉल डिटेल का विश्लेषण किया गया। तकनीकी विश्लेषण और तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी कर्मवीर निवासी उखलेड़ा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। पूर्व में इस मामले में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।


