हरसौरा पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ा,डकैती की योजना बनाने में था वांछित
बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती हरसौरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी डकैती की योजना बनाने में वांछित था और कई महीनो से फरार चल रहा था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। हरसौरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व गांव भूपसेड़ा के पास पेट्रोल पंप व शराब ठेके की लूट की योजना में फरार चल रहे। आरोपी थाना हरसौरा गांव मेडा छींड़ निवासी सुभाष उर्फ सुबा उर्फ शुभराम गुर्जर को हमीरपुर घाटी के पास से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बानसूर,हरसौरा एवं प्रागपुरा में एक दर्जन के अधिक मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में पुलिस थाने के कांस्टेबल चंद्रप्रकाश का विशेष सहयोग रहा।