राजेश कोठारी
करेडा। कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में दीपोत्सव का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान मंदिरों, दुकानों, घरों पर रगं बिरंगी लाइटों से विशेष सजावट की गई ।वहीं पूजन सामग्री, मिठाई सहित अन्य सामानों की खरीद परोखत करने के लिए बाजारों में लोगों की खासी भीड नजर आई ।सोमवार व मंगलवार दो दिन लोगों ने नये परिधान में सजधज कर विधि विधान के साथ लक्ष्मी पूजन किया। वहीं कस्बे में देर रात तक पटाखों की गुजं सुनाई दे रही थी। वहीं बुधवार को महिलाओं ने सजधज कर घरों के बाहर गोबर के गोवर्धन बनाकर परम्परागत रूप से पूजन किया। इस वहीं लोगों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
मंदिरों में अन्नकूट का आयोजन
कस्बे के बडा मदिरं और बडली वाले बालाजी मंदिर में अन्नकूट भोग का विशेष आयोजन किया गया इस दौरान विशेष सजावट के साथ महाआरती के साथ भगवान के अन्नकूट का भोग लगाया गया। इसी तरह बडली वाले बालाजी मदिरं में सुंदरकांड का पाठ के साथ अन्नकूट का भोग लगाया। इस दौरान बडी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित थे।इसी तरह ज्ञानगढ, निम्बेहडा जाटान, बेमाली, चावंडिया सहित उप खंड क्षेत्र पचं दिवसीय दीपोत्सव का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
पचं दिवसीय दीपोत्सव के दौरान पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कडे इतजांम किए। उप खंड अधिकारी रेखा गुर्जर, थानाधिकारी पूरण मल मीणा गस्त करते हुए नजर रखे हुए थे वहीं विभिन्न जगहों पर पुलिस जाप्ता भी तैनात कर रखा था।


