बानसूर।स्मार्ट हलचल|बानसूर के गांव गिरूडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित 14 वर्षिय जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन अलग-अलग हाकी प्रतियोगिता के मैच आयोजित हुए। प्रधानाचार्य ममता गुप्ता ने बताया कि छात्र वर्ग में राउमावि हरसोरा ने राउमावि गिरुडी़ को 1-0 से तथा छात्रा वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय टसकोला ने राबाउमावि हरसोरा को 1-0 से हराया।आज के कार्यक्रम में प्राचार्य ममता गुप्ता, आब्जर्वर बसंत आर्य, बाबूलाल यादव, घनश्याम स्वामी, संदीप राठी, महेंद्र सोलेत, जगदीश तंवर सहित ग्रामीण एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।