(नवप्रीत कौर)
हरियाणा/ हिसार/स्मार्ट हलचल/आम आदमी पार्टी के प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी डा. चन्द्रप्रकाश गुप्ता ने बताया की पार्टी ने यह निर्णय किया है आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटो पर चुनाव लडा जाए। इस निर्णय के साथ पार्टी ने अपना समर्थन जनता के विकास और न्याय के मुद्दो पर विशेष जोर देने का संकल्प दिखाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. चन्द्रप्रकाश गुप्ता ने इसके साथ ही सामाजिक समरसता और समृद्धि के लिए भी वादा किया है। चुनावी रण में भाग लेने हेतु पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से विचार सांझा करते हुए बताया की पार्टी का लक्ष्य जनता के एवं प्रत्येक व्यक्ति के हित में निष्ठा से काम करना। डा. गुप्ता ने कहा की हमारी पार्टी विकास और समृद्धि के लिए जनादेश मांगने हेतु तैयार है। उन्होंने कहा की पार्टी के शीष नेतृत्व ने हरियाणा की 90 सीटो पर लड़ने का फैसला किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. गुप्ता ने बताया की हम वादा करते है की हैं जनता के अधिकारों की रक्षा करेगे और समाज के हर वर्ग के सम्मान हेतु प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा की उन्हे उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास है की पार्टी को इस चुनाव में जनता का पूर्ण सहयोग एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा। डा. गुप्ता ने कहा की आम आदमी पार्टी, हरियाणा में मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली – पानी का वादा करती है। आम आदमी पार्टी ने अपने मैनिफिस्टो में वादा किया है, जिसमे हरियाणा के सभी नागरिकों को शिक्षा और मुफ्त बिजली – पानी देने का ऐलान कर रही है। इस ऐलान के अनुसार हरियाणा के हर घर में बच्चे एवं युवा शिक्षित हो, हर घर मुफ्त बिजली एवं पानी की आपूर्ति हो ताकि हरियाणा के नागरिक को विकास के सफर में किसी भी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही, शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा के लिए प्रयासरत रहने का दावाकिया है ताकि हर बच्चा अपने सपनों को पूरा करने हेतु उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।