भीलवाड़ा । चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 भीलवाड़ा को रेलवे स्टेशन से टीटीई से सूचना मिली की उनको एक नाबालिग बालक ट्रेन में लापता मिला है, चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया एवं केस वर्कर आशा नायक ने रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी महावीर खोईवाल एवं उनि रेखा बाई से संपर्क कर बालक से संपर्क किया तो बालक ने बताया कि वह गुड़गांव, हरियाणा का रहने वाला है और वह गुमने के लिए घर से बिना बताए निकल गया, बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव के आदेशानुसार बालक को आश्रय हेतु एवरेस्ट शेल्टर होम में रखवाया गया, चाइल्ड हेल्पलाइन भीलवाड़ा द्वारा बालक के परिवार से संपर्क कर उनको बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया एवं बालक को उसके पिता को सुपुर्द किया गया। बालक के पिता ने बताया कि उसका बच्चा नवीं कक्षा में है और उसके परीक्षा चल रही थी और उसने एक पेपर नही दिया तो उसको उन्होंने उसके लिए डाटा तो वह नाराज होकर घर से निकल गया था।