पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । हरियाणा पुलिस के जवानों के साथ मारपीट कर राज कार्य में बाधा डालने के मामले में भीलवाड़ा की मांडल थाना पुलिस को सफलता हासिल हुई है।मांडल थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 को गिरफ्तार किया है वही इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा पूर्व ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मांडल पुलिस उप अधीक्षक मेघा गोयल के कहा कि दिनांक 21 अप्रैल 24 को हरियाणा के रोहतक जिले हुकम चंद उप निरक्षक आईआरबी सुनारिया ने रिपोर्ट दी कि में और मेरी कम्पनी के जवान चितोडगढ चुनाव डयूटी के लिये जा रहे थे। भीलवाडा बाईपास से आगे की तरफ पडने वाली आर्शीवाद होटल पर खाना खाने के लिये रुके थे। खाना खाने के बाद खाने का हिसाब करने के बाद काउंटर पर बेठे व्यक्ति से बातचीत कर रहे थे कि 08-10 व्यक्तियों ने हमारे उपर हमला कर दिया । जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा पुलिस जवानों के साथ हुई मारपीट की घटना को गम्भीरता से देखते हुये वांछित अपराधियों की धर पकड के लिए एक स्पेशल टीम गठित कि गई। टीम ने इस पर आगे कार्यवाही करते हुए घटना कारित करने वाले 2 ओर आरोपी नारु लाल बंजारा और किशन मेघवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक मारपीट करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।