Homeअजमेरहरियाणा की कुख्यात सांसी गैंग ने ट्रेन में दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा की कुख्यात सांसी गैंग ने ट्रेन में दिया वारदात को अंजाम

*जीआरपी ने चार आरोपी गिरफ्तार
(हरिप्रसाद शर्मा)

स्मार्ट हलचल/अजमेर ।जीआरपी ने ट्रेन में सोने और डायमंड के आभूषण चोरी करने वाली हरियाणा की कुख्यात सांसी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।बताया गया कि घटना 9 फरवरी 2025 की है, जब सूरत निवासी पायल जैन अपने परिवार के साथ भीलवाड़ा में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रही थीं। सफर के दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके बैग में चीरा लगाकर कीमती सोने और डायमंड के गहने चोरी कर लिए।

घटना की रिपोर्ट चित्तौड़गढ़ जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी एसपी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएचओ चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में पता चला कि इस वारदात के पीछे हरियाणा की कुख्यात सांसी गैंग का हाथ है।

*हरियाणा में 10 दिन तक चली पुलिस जांच
जीआरपी डिप्टी रामअवतार चौधरी ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने 10 दिन तक हरियाणा के रोहतक और भिवानी में जांच की। इस दौरान हरियाणा निवासी मनीष उर्फ विक्की पर शक गहराया। उसे उसके गांव से गिरफ्तार किया गया, जहां पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली। मनीष ने अपने तीन अन्य साथियों – रोहतास, प्रदीप उर्फ संदीप और राहुल के नाम भी उजागर किए।
*जेवरात बरामद, आगे की जांच जारी
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो सोने की चेन, दो सोने के टॉप्स और एक डायमंड का हार बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य वारदातों में इनकी संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है। जीआरपी की इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES