हस्ताक्षर अभियान चलाकर ली कोरोना से बचाव की शपथ
भीलवाड़ा 01 जनवरी/कोविड-19 संक्रमण की वैष्विक महामारी के विरुद्ध सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत लोगो को सावधान करने व कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने, 2 गज दूरी का पालन करने सहित सभी नियमो का नव वर्ष 2021 में पालन करने के लिए करने लिए नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। अभियान के द्वारा सूचना केंद्र एवं नगर परिषद में प्रवेश करने वाले सभी नागरिकों, कार्मिको आदि को अवगत करवाया जाकर जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर डीपीओ अमृतलाल, एटीपी श्री राजेन्द्र गुप्ता सहित सभी कार्मिक आमजन उपस्थित थे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |