पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में किशोरपुरा गाँव मे एक निर्माणधीन मकान पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। धारदार हथियारों से लैस आए बदमाशों ने घर पर व्यक्ति को अकेला देख हमला कर नकदी व गहने लूट लिये। घटना के बाद वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल गेहरु बागरिया ने कहा कि वह अपने घर पर अकेला था। उसके परिजन रायपुर में आयोजित मेले में गये थे। इस दौरान तीन बदमाशों ने मेरे घर पर में प्रवेश किया। बदमाशों ने मुझ पर चाकू, पत्थर व लाठियों से हमला कर कान की मुरकियां, 250 ग्राम चांदी का कड़ा, सोने की नथ, बाली, गले में पहने रामनामी व 4 मांदलीया, आधा किलो चांदी और करीब 30 से 35 हजार रुपये लूट लिये। मेरे साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गये। मेरे घर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। यह काम तीन चार दिन से राकेश, सुरेश व पारस कर रहे हैं। इन्हीं लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर यह लूटपाट की हैं