अजीज भाटी
रोपा। पारोली पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 लीटर हथकड़ी शराब बरामद की है. आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पारोली थाने के एएसआई गोपाल सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर में गस्त के दौरान पारोली से रोपा रोड पर रोपा कि और से एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोतल लेकर पैदल,पेदलआता नजर आया पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा तो संतोष पूर्ण जवाब नहीं दिया वही कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज पुत्र सोजी उम्र 23 वर्ष बताया आरोपी को गिरफ्तार करने पर उसके पास से 2 लीटर हथकड़ी शराब बरामद किया गया।