पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। मांडल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोठारी नदी क्षेत्र में शनिवार को आबकारी विभाग ने जोरदार दबिश देकर अवैध हथकड़ शराब निर्माण के अड्डे का पर्दाफाश किया।प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जाब्ते ने दो जलती हुई भट्टियां पकड़ीं और मौके पर मौजूद 1200 लीटर वॉश नष्ट कर दी और 35 लीटर हथकड़ शराब जब्त की। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। आबकारी पुलिस के मौके पर पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गई, जाब्ते ने क्षेत्र में चारो तरफ से घेराबंदी की लेकिन हथकड़ शराब माफिया पुलिस जाब्ते को देखकर नदी में खुदकर जंगलों में भाग निकला, लेकिन पुलिस उनके ठिकानों की पहचान कर रही है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
*भट्टियों से निकलता काला धुआं*
प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने बताया कि मौके पर भट्टियों से निकलता काला धुआं और नदी किनारे फैली बदबू यह साफ कर रही थी कि यहां लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था। विभाग की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
*टीम में यह थे मौजूद*
प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई, सीआई मुकेश वैष्णव, कांस्टेबल भवानी सिंह, महेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, रतन सिंह, भागुराम, दीपक, महिला कांस्टेबल पूजा, बरकत आदि शामिल थे।


