जे पी शर्मा
बनेड़ा – लोकसभा आमचुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हैतु चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने केंद्रो पर रंगोली सजाने के साथ ही मेहंदी के द्वारा अपने हाथों पर नारे लिखकर मतदान हेतु जागरूक किया
पंचायत समिति परिसर में पंचायती राज विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीप (SVEEP) कार्यकम के तहत रंगोली बनाकर व महिलाओ द्वारा मेहंदी से मतदाताओं को जागरूक किया गया।इस अवसर पर विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने बताया कि हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने क्षेत्र मे मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करे। बिना किसी दबाव के अपने मत का प्रयोग करे।सभी से वोटर हेल्पलाइन एप, सी- विजिल एप डाउन लोड करके लोगो को जागरूक करने की अपील की।इस अवसर पर अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा, प्रगति प्रसार अधिकारी सरला भाटिया, कनिष्ठ सहायक विजेन्द्र सिंह खगारोत सहित सभी कार्मिक उपस्थित रहे।