Homeभीलवाड़ाहाथ ठेले वालों से हफ्ता वसूली करना बदमाशो को पड़ा भारी, पुलिस...

हाथ ठेले वालों से हफ्ता वसूली करना बदमाशो को पड़ा भारी, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चार को पकड़ा, सरेआम माफी मंगवाते हुए झुलूस निकाला

चित्तौड़गढ़ । शहर में हफ्ता वसूली के लिए हाथ ठेला संचालक से मारपीट एवं तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आमजन में कानून का भय बनाए रखने तथा अपराधियों में सख्त संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा उसी चौराहे पर आरोपियों का जुलूस निकाला गया, जहां घटना को अंजाम दिया गया था । पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ बृजेश सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व राजीव गांधी पार्क क्षेत्र में हाथ ठेला चलाने वाले शंकरलाल डांगी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि मोहन, धनराज, उदयलाल गुर्जर, नेनू, राहुल जायसवाल सहित 7-8 अन्य व्यक्ति लंबे समय से 200-200 रुपये की रंगदारी की मांग कर रहे थे तथा जान से मारने की धमकी देकर वसूली कर रहे थे।

मंगलवार रात आरोपियों ने प्रार्थी के चेतक पानी-पुरी के ठेले पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की तथा ठेले का सामान सड़क पर बिखेर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने उदयलाल गुर्जर, घनश्याम गिरी, ईश्वर एवं दिनेश भील को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। घटना में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी उदयलाल गुर्जर को घटना के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि शेष आरोपियों को नामजद कर उनकी धरपकड़ की जा रही है। मोहन गुर्जर सहित अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES