मुकेश खटीक
मंगरोप।हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर कस्बे के आमा रोड़ पर स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में पर्यावरण संरक्षण की भावना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षिका विनिता खोईवाल व छात्राओं ने परिसर में 108 पौधे लगाए।छात्राओं को 2100 पौधे लगाने का लक्ष्य देते हुए खोईवाल ने उन्हें पौधों के महत्व के बारे में बताया एवं नियमित रूप से उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि”एक छोटा-सा पौधा हमारी धरती माँ के लिए एक सुंदर उपहार है।यही पौधा बढ़कर एक दिन लोगों को फल और छाया देगा इनकी छांव में बैठकर लोगों को स्वर्ग जैसी अनुभूति होगी।छात्राओं ने इन पौधों को बड़ा करने का संकल्प लिया।आवासीय छात्रावास परिसर में लगाए गए पौधे न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाएंगे, बल्कि छात्राओं में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करेंगे।


