Homeभीलवाड़ाहत्या की वारदात का 36 घंटे में खुलासा, चाकू घोंपकर युवक की...

हत्या की वारदात का 36 घंटे में खुलासा, चाकू घोंपकर युवक की हत्या करने वाला हत्यारा गिरफ्तार

भीलवाड़ा । सदर थाना क्षेत्र के ईरास चौराहे पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । चाकूबाजी की इस वारदात का पुलिस, डी एस टी टीम और सायबर सेल मिलकर ने 36 घंटे में खुलासा कर दिया । पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के निर्देशन एवं वृताधिकारी सदर श्यामसुन्दर विश्नोई के सुपरविजन मे सदर थाना प्रभारी उगमाराम के नेतृत्व में आरोपित को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया और हत्यारे दीपक पुत्र रतनलाल धोबी उम्र 24 साल निवासी ईंरास को गिरफ्तार कर लिया ।

यह था मामला

14 अक्टूबर को मृतक के पिता बद्रीलाल कीर निवासी सांगानेर ने सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज कर बताया की उसका पुत्र सत्यनारायण रविवार रात करीब 8 बजे राजु धोबी के साथ कोटडी चौराये से भीलवाडा आ रहा था कि ईंरास गांव में चाय की स्टॉल पर किशन धोबी मिला और तीनो आपस मे बातचीत कर रहे थे कि वहॉ पर दीपक धोबी आया और आते ही गाली गलौच करने लग गया। जिस पर मेरे पुत्र द्वारा समझाईश की गई कि तो दीपक धोबी ने जेब से चाकु निकाल कर सत्यनारायण पर हमला कर दिया और उसके सीने पर दांये तरफ चाकु मार दिया। किशन व राजु धोबी घायल युवक को अस्पताल लेकर गये । लेकिन गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी ।

टीम ने इस तरह पकड़ा

आरोपी दीपक धोबी की तलाश के लिए टीमो का गठन किया गया और गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थानो पर दबिश दी साथ ही निकटवर्ती पुलिस थानो से सहयोग प्राप्त करते हुए, मूखबीर से भी संपर्क किया और तकनीकी सहायता लेकर आरोपी दीपक धोबी की तलाश के प्रयास किये गये। मंगलवार को मुखबिर से दीपक की सूचना मिलने पर उसे डिटेन करने के बाद गिरफ्तार कर लिया ।

टीम में यह थे शामिल

2. आशीष कुमार स.उ.नि. व साईबर सैल टीम, डी.एस.टी टीम, थाना सुभाषनगर टीम, थाना भीमगंज टीम एवं थाना कोतवाली टीम के साथ हैड कांस्टेबल जयप्रकाश सदर थाना, कांस्टेबल सचदेव, भंवर, कमल किशोर, गजराज, विनोद शामिल थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES