भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना पुलिस ने तीन साल पुराने युवक की हत्या मामले में वांछित फरार इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं दोनो तीन साल से फरार चल रहें थे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 5000-5000/रू के ईनाम की घोषणा की थी । 25 जून 2021 में 30 वर्षीय भरत शर्मा की पटेल नगर में हत्या कर दी थी । एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया की 25 जून 2021 की रात में सूचना मिली की पटेल नगर विस्तार तेजा नगर कॉलोनी मे युवक की लाश पड़ी है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त 30 वर्षीय भरत पिता मांगी लाल शर्मा के रूप में की थी । युवक के पिता ने प्रतापनगर थाने में अज्ञात बदमाशो के खिलाफ भरत को घर से जबरन उठाकर ले जाने और मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था । आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया और थाना प्रतापनगर द्वारा तीन साल से फरार चल रहे हत्या के दोनो आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित कर तलाश शुरू की गई अथक प्रयास के बाद देवेन्द्र कोली उर्फ बंटी पुत्र बुद्धिप्रसाद कोली उम्र 25 साल निवासी कृष्णा मोंटेसरी स्कूल के पीछे, बाबाधाम के पास, गायत्रीनगर और दशरथ सिंह पुत्र रणजीत सिंह राणावत उम्र 32 साल निवासी महाराज की होटल के पास शिवनगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया । टीम में हेड कांस्टेबल हरीष कुमार, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, महावीर सिंह, अविनाश शामिल थे ।