Homeभीलवाड़ारंजिश्वश कार से टक्कर मारकर व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में...

रंजिश्वश कार से टक्कर मारकर व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में एक गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी, जमीन विवाद में किया कत्ल

भीलवाड़ा । रायला थाना पुलिस को हत्या के एक मामले में सफलता मिली है जिसमे थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात को 42 व्यक्ति की रंजिश वश कार से टक्कर मारकर हत्या करके उसे मौत के घर उतार दिया । इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकी शेष आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है । घटना का खुलासा करने के लिए एसपी धर्मेन्द्र सिंह और राजेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के साथ जितेन्द्र सिंह वृताधिकारी गुलाबपुरा के निर्देशन मे टीम का गठन किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

यह था मामला

1 जनवरी 2026 को प्रार्थी किशन पुत्र रामनारायण जाट निवासी लाम्बिया कलां ने रिपोर्ट दी और बताया की दिनांक 31.12.2025 को रात्रि करीब 9.30 बजे उसके पिताजी रामनारायण जाट पुत्र लादू जाट उम्र 42 वर्ष निवासी लाम्बिया कलां के फार्म से खाना खा कर अपने गांव लाम्बिया कलां अपनी मोटरसाइकिल पर आ रहे थे। महाकाल फैक्ट्री के यहा पहुंचे ही थे कि एक काले कलर की वरना कार आई जिसमे चार व्यक्ति बैठे थे जो कि पहले से उसके पिताजी की रेकी कर रहे थे। एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर मृतक की रेकी कर रहा था। जैसे ही उसके पिताजी फैक्ट्री के यहा पहुंचे पहले से खडा गाडी चालक ने गाडी को स्टार्ट करके जोरदार चलाकर उसके पिताजी के पीछे से पहले सुनियोजित तरीके से जोरदार टक्कर मारी जिससे उसके पिताजी गाडी से नीचे गिर गये। उसने गाडी को पीछे लेकर पुनः मृतक के जोरदार टक्कर मारी जिससे उसके पिताजी रोड पर नीचे गिर गये। वह उनको गाडी से नीचे घसीटता हुआ ले गया तथा आगे लाईट के पोल के टक्कर मार दी तथा गाडी को मौके पर छोडकर सभी व्यक्ति मौके से भाग छुटे उसके पिताजी की मौके पर मृत्यु हो गयी। जिसके बाद प्रार्थी ने उसके ही गांव के भंवर जाट पुत्र मांगु जाट निवासी लाम्बिया कलां ,रामू पत्नि भंवर जाट लाम्बिया कलां, रामलाल पुत्र भैरु जाट निवासी लाम्बिया खुर्द, सत्यनारायण पुत्र रामलाल निवासी लाम्बिया खुर्द के खिलाफ रिपोर्ट दी और बताया की आरोपी उसके पिताजी से पुर्व से ही रंजिश रखते थे सभी ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उसके पिता की हत्या कर दी । उक्त रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की ।

जमीन विवाद चल रहा था, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

ग्राम लाम्बिया कलां निवासी भंवर लाल जाट पुत्र मागु जाट व प्रार्थी के पिता के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर कुछ दिन पहले भी दोनो पक्षो के बीच बोलचाल हुई थी। इसी बात को लेकर भंवर लाल जाट का भांजा सत्यनारायण पुत्र रामलाल जाट निवासी लाम्बिया खुर्द रामनारायण जाट(प्रार्थी के पिता) से रंजिश रखने लग गया और रामनारायण जाट (प्रार्थी के पिता) की हत्या करने की साजिश रची जिसमे सत्यनारायण जाट ने अपने दोस्त कमलेश धाकड निवासी गणेशपुरा व मिठू लाल जाट निवासी अरणिया को साथ मे लेकर कमलेश धाकड की कार से टक्कर मारकर रामनारायण जाट (प्रार्थी के पिता) की हत्या करने की साजिश रचते हुुये प्रार्थी के पिता की रेकी करने लग गये और रेकी के दौरान आरोपियों को पता चला की प्रार्थी का पिता लाम्बिया स्टेशन की तरफ गया है। जो वापस अपने घर की तरफ आयेगा तो मुताबिक रेकी के उक्त आरोपियों ने कार को रास्ते मे खडी कर दी और प्रार्थी के पिता का इंतजार करने लगे रात्री के समय करीब 9.30 बजे के आस-पास रामनारायण जाट(प्रार्थी के पिता) अपनी मोटर साईकिल से अपने घर पर जा रहा था तभी रास्ते मे इंतजार कर रहे उक्त आरोपियों ने रामनारायण जाट की मोटरसाईकिल के उनकी कार से जानबुझकर टक्कर मार कर हत्या कर मौके से फरार हो गये । जिनमे से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जांच से मामला गैर ईरादतन हत्या का नही होकर सुनियोजित तरीके से हत्या का पाया गया है, हत्या मे अन्य लोगो की संलिप्ता व भुमिका के बारे मे भी गहनता से जांच जारी है।

गठित पुलिस टीम

रायला थानाप्रभारी मुलचंद वर्मा, आशीष कुमार मिश्रा सउनि साईबर सेल भीलवाडा, कांस्टेबल नारायण लाल रायला थाना, राजेश, रविन्द्र, विक्रम, बनवारी लाल, पिन्टु चैधरी साईबर सेल शामिल थे ।

यह है गिरफ्तार हुआ आरोपी

सत्यनारायण पुत्र रामलाल जाट निवासी लाम्बिया खुर्द पुलिस थाना बनेडा जिला भीलवाडा

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES