Homeभीलवाड़ाजगदीश हत्या कांड का खुलासा नहीं हुआ तो लोकसभा चुनाव का करेंगे...

जगदीश हत्या कांड का खुलासा नहीं हुआ तो लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

करेड़ा।उप खंड क्षेत्र के आमदला गांव में 3 महिने पूर्व हुए जगदीश हत्या कांड का अभी तक खुलासा नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को उप खंड अधिकारी बंशीधर योगी को ज्ञापन देकर लोकसभा चुनाव बहिष्कार की घोषणा की।
ज्ञापन में बताया कि गांव का ही एक मासूम बालक जगदीश पिता राम सिंह रावणा राजपूत जो 13 जनवरी 24 को जंगल में बकरियां चराने गया।जिसका शव देर रात को पेड पर लटका मिला जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या को आत्महत्या का रुप देने के लिए पेड पर लटका दिया । जिसका मामला करेड़ा पुलिस थाना में भी दर्ज हुआ। मगर इतने समय बाद भी अभी तक इस हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ। पूर्व में भी इसको लेकर पुलिस अधीक्षक,उप खंड अधिकारी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच कर खुलासे की मांग की मगर कुछ नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को फिर ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि अगर समय रहते प्रशासन जगदीश हत्याकांड का खुलासा नहीं किया तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान सरपंच रणजीत सिंह, गोविंद सिंह, लक्ष्मण नाथ, मोती लाल,देवी लाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES