शिव लाल जांगिड़
स्मार्ट हलचल|लाडपुरा कस्बे में स्थित धार्मिक मंदिर भगवान श्री बिहारी नाथ देवनारायण की बनी में मंदिर प्रांगण में बानोड़ा बालाजी के सानिध्य में आयोजित श्री रामकृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ एवं अखंड पंच कुण्डीय यज्ञ की पूजा हवन यज्ञ में मंत्रों की पवित्र आहुतियां लगा दीपदान किया। बुधवार को कार्यक्रम में श्रीराम कृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ श्री बानोड़ा बालाजी पंडित कैलाश चन्द्र शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चार से श्री रामचरित मानस पाठ का दशांश हवन, एवं पंच कुण्डीय यज्ञ की मंत्रोचार से शुभारंभ किया गया। महायज्ञ के दौरान चारभुजानाथ का बेवाण विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। मंदिर प्रांगण में विशेष सजावट की गई। मंगलवार को रात्रि कथा बगड़ावत मंडल के नंदा गुर्जर, प्रकाश सुथार, कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर भगवान सुथार, दिनेश सिंह शक्तावत, मोडू माली, शंभू धाकड़, नंद गुर्जर, कालू सुथार, सहित बानोड़ा से कमलेश सुथार व शंभू सुथार सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे।


