Homeराजस्थानजयपुरनवनिर्मित पलाई पुलिस चौकी में हवन के साथ मंगल कामना,क्षेत्र की खुशहाली...

नवनिर्मित पलाई पुलिस चौकी में हवन के साथ मंगल कामना,क्षेत्र की खुशहाली के लिए दी आहुतियां

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल /नगर फोर्ट ​पलाई कस्बे में नवनिर्मित पुलिस चौकी के आधिकारिक शुभारंभ से पूर्व रविवार को चौकी परिसर में भक्तिमय माहौल के बीच विशेष पूजा-अर्चना और हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आचार्य पंडित बालकृष्ण शर्मा के सानिध्य में वैदिक विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ हवन कुंड में आहुतियां देकर क्षेत्र में सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की गई।​वैदिक रीति-रिवाज से हुआ शुद्धिकरण।​कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, स्टाफ और स्थानीय यजमानों ने पूर्ण श्रद्धा भाव से आहुतियां दीं।पंडित बालकृष्ण शर्मा ने शास्त्रों के अनुसार पूजन संपन्न करवाया।उपस्थित जनसमूह ने प्रार्थना कि यह नवनिर्मित पुलिस चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ आमजन के लिए सुरक्षा और विश्वास का केंद्र बने।प्रशासनिक और सामाजिक हस्तियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
​इस धार्मिक अनुष्ठान में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ​पुलिस प्रशासन थानाधिकारी कप्तान सिंह, एएसआई रतनलाल,चौकी इंचार्ज रमेश चंद बैरवा एवं उनियारा थाने की टीम।​जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता चारभुजा नाथ मंदिर समिति अध्यक्ष शेरसिंह सोलंकी, जीएसएस अध्यक्ष प्रधान गुर्जर, भाजपा ककोड़ मंडल अध्यक्ष महावीर गुर्जर, और ठेकेदार रमेश चंद चौधरी।​प्रशासनिक एवं चिकित्सा क्षेत्र प्रभारी डॉ.सुमन मीणा, कचरावता पंचायत प्रशासक दिलीप सिंह नरूका,और प्रशासक लादूलाल रेगर उपस्थित रहे।
​गणमान्य नागरिक: हरिनारायण वर्मा, रामजस गुर्जर, मुकेश सैनी, राकेश जांगिड़, शाहरुख़ ख़ान, अमीन खां, कैलाश चन्द शर्मा और सुरेश सैनी सहित विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि।
​सुरक्षा के साथ सौहार्द का संदेश
​हवन के पश्चात उपस्थित ग्रामीणों और व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के इस कदम की सराहना की। लोगों का मानना है कि चौकी के सुचारू होने से अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा होगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES