बाराती में खूनी सड़क हादसे का कहर!
अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर खंभे से भिड़ी,दो युवकों की मौत
वाराणसी। स्मार्ट हलचल/जिले में देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरे लेन में जाकर खंभे से भिड़ गई। इस दौरान एक बाइक के चपेट में आने से उस पर सवार महिला व एक युवक की मौत हो गई।बताया जाता है कि वाराणसी के मिंट हाउस इलाके में वरुणा पुल से नदेसर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार दूसरी लेन में जाकर बिजली के खंभे से टकरा गई। उसी दौरान बाइक से जा रहे युवक, एक महिला और एक अन्य कार की चपेट में आ गए।इस हादसे में महिला और युवक की मौत हो गई। एक अन्य घायल को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कार सवार लोग उससे उत्तर कर भाग गए।
कैंट थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस हादसे में जान गंवाने वाली महिला और युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साथ ही कार को कब्जे में लेकर नंबर की मदद से आरोपी चालक का पता लगा रही है। वहीं, बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त होने से इलाके की विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई।