स्मार्ट हलचल|बूंदी जमितपुरा कोटा- जिला कनवास में कौमी एकता की बेमिसाल बुनियाद स्थित दरगाह हज़रत बाबा
अब्दुल गफूर नक्शबंदी कलंदरी शाह साहब का उर्स 18 जुलाई को मनाया जाएगा। उर्स की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया दरगाह के गद्दीनशीन हज़रत बाबा अब्दुल हकीम नक्शबंदी ने बताया कि इसमें दरगाह के सदर सरपरस्त मेंबरों को बुलाया गया । बैठक में दरगाह के सदर मदरसा बोर्ड चेयरमैन जावेद जेड ने बताया कि बाबा सहाब का उपदेश सांप्रदायिक सदभाव अमन शांति का संदेश देना हे। सभी धर्म का सूफी संतों का यही उपदेश हे। यहां सभी धर्म के लोग आते हे जिनका स्वागत होता हे मीटिंग में प्रस्ताव रखा गया कि सफाई का ख्याल रखे और शिक्षा पर जोर देने की अपील की । मीटिंग में दरगाह के सदर जावेद चेरमेन मदरसा बोर्ड सदर अब्दुल आसिफ खान कोहिनूर पब्लिक सिटी जमितपुरा जुल्फिकार भाई बिट्टू भाई प्रधान सद्दाम भाई इस्लाम भाई शाहरुख इमरान देश वाली सरपरस्त अब्दुल शकूर कुरैशी,बरकत मामू, महमूद भाई, मुमताज मंसूरी नसरुद्दीन कमरुद्दीन भाई, लियाकत अली,इमरान बाबा कदिर बाबा,सलीम भाई ,रईस भाई लोहार , शमी भाई,मोहसिन, भाई,संजू भाई,शराफत अली,राजू भाई,मुस्ताक भाई, शरीफ डॉल्फिन, दरगाह गद्दीनशीन मौजूद थे ।