महेंद्र कुमार सैनी
नगर फोर्ट: स्मार्ट हलचल/अलीगढ़ क्षेत्र के गरड़वास में हजरत नबी कदम रसूल पीर का सालाना उर्स कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्यअतिथि आशिक शाह मलंग गद्दीनसीन ग्वालियर,यासीन शाह बसवा एवं विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा से संपत देवी पहाड़िया,प्रेमलाल मीणा सरपंच बलरिया मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाह समाज के जिलाध्यक्ष इरफान आजमी शाह ने किया। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी इमरान शाह सोप ने बताया कि हर साल की भांति दिन में चादरपोशी,शाम को लंगर किया गया। वही देर रात्रि तक महफिले कव्वाली का आयोजन रखा गया है। हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल उर्स कार्यक्रम में आसपास के ग्रामवासियों एवं विभिन्न जिलों के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।