स्मार्ट हलचल टोंक/अलीगढ़ क्षेत्र के गरड़वास में हजरत नबी कदम रसूल पीर साहब का सालाना उर्स (भंडारा ) 13 जनवरी को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जनाब आशिक शाह,मलंग गद्दीनसीन ग्वालियर (MP),जनाब यासीन शाह मलंग, गद्दीनसीन बसवा (दोसा) व विशिष्ट अतिथि संपत देवी पहाड़िया प्रधान पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौथ का बरवाड़ा,अध्यक्ष प्रेम लाल मीणा सरपंच बलरिया रहे।अध्यक्षता इरफान आजमी शाह सदर (जिला अध्यक्ष) शाह समाज कमेटी नागरचाल टोंक ने की।उर्स कमेटी के सदर उमरदीन शाह ने बताया कि हर साल की भांति दिन में चादरपोशी, शाम को लंगर (खाना) का आयोजन हुआ।सभी अतिथियों का शेख खानदान की तरफ से इस्तकबाल किया गया।वहीं देर रात्रि तक महफिले कव्वाली का दूर दराज से पहुंचे जायरीनों ने लुफ्त उठाया।उर्स में सवाई माधोपुर,चौथ का बरवाड़ा, कोटा,बूंदी,जयपुर,टोंक,निवाई, आसपास के गांव से पहुंचे जायरीनों ने पीर बाबा की दरगाह में जियारत कर देश प्रदेश में चैन अमन एवं खुशहाली की दुआ की।हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल उर्स मुबारक में सभी शाह समाज बन्धु व ग्रामीण क्षेत्र से पधारे लोगों ने हिस्सा लिया।प्रमुख रूप से चांद खा ठेकेदार बंथली, फेलूराम जी मीणा अध्यापक,बद्री जी मीणा,जाकिर भाई देवडावास,रुस्तम भाई कोटा,यासीन शाह देवडावास,इमरान शाह मास्टर प्रवक्ता (मीडिया प्रभारी )शाह समाज कमेटी नागरचाल टोंक राजस्थान,मुश्ताक शाह घाड,रशिद अल्वी सवाई माधोपुर,हमीद चोरू,जहरुद्दीन साखना,इकबाल भाई बरवाड़ा,जहीरूद्दीन देवली,सतार नेताजी खेरदा आदि लोग मौजूद रहे।