पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । पांसल स्थित देवनारायण मंदिर पर आयोजित जन्मदिन समारोह में कानून तोड़ने के आरोप में HBS गैंग के सरगना मांडल थाने के हिस्ट्रीशीटर गोपाल गुर्जर को अपने दो साथियों के साथ पुर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि बीते दिनों देवनारायण मंदिर परिसर में बिना अनुमति के हजारों लोगों का जमावड़ा किया गया था। इस दौरान मुख्य सड़क पर जाम लगा, देर रात तक डीजे बजा और पुलिस की समझाइश के बावजूद आयोजकों ने कार्यक्रम जारी रखा। इसे राजकार्य में बाधा माना गया।कसोटिया ने बताया कि जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा कई वाहन भी जब्त किए गए थे। जिसके बाद आज पुलिस ने गोपाल गुर्जर , हरफूल गाडरी व राजेंद्र कुम्हार को गिरफ्तार किया है ।आरोपितों को पैदल कोर्ट में जेल तक ले जाया गया।