स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की शुरुआत आज से
बून्दी। विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल के अवसर पर राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी के पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र में रविवार को प्रातः 9.30 पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की शुरुआत होगी। चिकित्सालय प्रभारी & पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा & जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गाशंकर मीणा मौजूद रहेंगे।आज विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता प्रपत्रों का विमोचन किया गया,इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा ने आमजन से निरोगी जीवन के लिए आयुर्वेदोक्त स्वस्थ जीवनशैली (दिनचर्या,ऋतुचर्या,सही खानपान , रहन सहन, योग प्राणायाम व्यायाम आदि) अपनाने का आह्वान किया।कल रविवार को पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र में आयोजित 9 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का समापन भी होगा, जिसमें 11 विदेशी पर्यटकों के अलावा 3 राज्यों के 9 जिलों के 763 जटिल & कष्टसाध्य रोगी उपचारित हो चुके हैं।













