Homeराजस्थानजयपुरबल्लभपुरा गांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 1000 ग्रामीणों ने लिया...

बल्लभपुरा गांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 1000 ग्रामीणों ने लिया लाभ

इंजीनियर रवि मीणा

गड़ेपान:स्मार्ट हलचल|हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था के द्वारा के के बिरला मेमोरियल सोसाइटी के सहयोग से संचालित आरोग्य प्रोजेक्ट एवं ग्राम पंचायत भौंरा के सहयोग से मौसमी बीमारियों के प्रति समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा ग्राम स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने के उद्देश्य से आज दिनांक 30 अक्टूबर गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बल्लभपुरा परिसर में विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक श्री बृजराज मीणा एवं सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण सिंह के हाथों से किया गया। इस शिविर मे सामान्य रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ , टीबी , एच आई वी, एड्स परामर्श के डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर मे बी.पी.  शुगर की जाँच भी नि:शुल्क की गई साथ ही नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में सबसे ज्यादा ग्रामीणों ने नि:शुल्क नेत्र जांच का लाभ लिया। इसी के साथ जांच के बाद जरूरतमंद ग्रामीणों को नि:शुल्क चश्मे भी वितरण किए जाएंगे।
आरोग्य प्रोजेक्ट के  परियोजना अधिकारी योगेश कुमार यादव ने बताया की आयोग्य प्रोजेक्ट के माध्यम से समय- समय पर ऐसे मेगा स्वास्थ्य शिविर संस्था के माध्यम से आयोजित करवाए जाते रहते है जिससे की ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इस शिविर में लगभग  1000 से ज्यादा ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई । शिविर मे सी एफ सी एल के सी एस आर हेड विकाश भोले ने बताया कि कंपनी अपने आस पास के ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है और कंपनी के माध्यम से गढ़ेपान व सिमलिया के स्वास्थ्य केंद्रों पर समय समय पर चर्म, स्त्री ,शिशु व नाक कान गला रोग विशेषज्ञ की सेवाएं दी जाती रहती है। इस शिविर में सी.एफ.सी. एल. के विनोद तिवारी, एम एस राठौर, देवेंद्र राघव, डॉ अरुण पत्ररथ डॉ शशांक और आरोग्य प्रोजेक्ट के सभी स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES