Homeराज्यउत्तर प्रदेशसेवा पखवाड़े में लगे स्वास्थ्य स्वास्थ्य शिविरों में हुआ निःशुल्क इलाज

सेवा पखवाड़े में लगे स्वास्थ्य स्वास्थ्य शिविरों में हुआ निःशुल्क इलाज

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कैंट विधानसभा में चंदन नगर आलमबाग के 50 शैय्या युक्त संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया। बृजेश पाठक ने शिविर में निशुल्क सुविधाओं का लाभ लेने अस्पताल में आए मरीजों से भेंट कर हाल जाना और उपस्थित चिकित्सकों को सुचारू रूप से इलाज उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिये साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता स्टालों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया, प्रदेश महामंत्री संजय राय, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि पूर्व विधानसभा में इंदिरा नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्यसभा सांसद बृजलाल और वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, मध्य विधानसभा ऐशबाग में एमएलसी मुकेश शर्मा और रजनीश गुप्ता, उत्तर विधानसभा के अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व मंत्री एमएलसी डॉक्टर महेंद्र सिंह और विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने पश्चिम विधानसभा में एमएलसी लालजी निर्मल और अंजनी श्रीवास्तव ने सरोजिनी नगर विधानसभा में एमएलसी रामचंद्र सिंह प्रधान ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिवरों का उद्घाटन किया जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।

शिविर का शुभारंभ करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रदेश की सभी विधानसभाओं में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया है। शिविरों में 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण करके बीमारी के अनुसार इलाज कराया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि शिविर की जानकारी देकर बुजुर्ग लोगों को शिविर में लाकर उनका पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराए और बीमारी का इलाज कराए।

प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आमजन विश्वास निरंतर बढ़ रहा है वह सेवा के कार्यों से ही बढ़ रहा है। हमारी सरकार सेवा को ही संकल्प मानकर कार्य कर रही है।

प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि आज उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ को भी संकल्प लेना है की जिन भी बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनका कार्ड बनवाना है।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल 6 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज लखनऊ की सभी विधानसभाओं में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पार्टी द्वारा निर्धारित योजना के तहत किया गया है। भाजपा कार्यकर्ता सेवा भाव के साथ अपने क्षेत्र के बुजुर्गों को शिविर में लाकर उनका इलाज कराने में मदद कर रहे हैं।

शिविर उद्घाटन के दौरान पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी गुड्डू, मानसिंह, राकेश श्रीवास्तव, नानक चंद लखमानी, विनायक पांडे, सचिन वैश्य, राजन वर्मा, रूपा देवी,मानस बहरी, पार्षद पीयूष दीवान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES