Homeराजस्थानकोटा-बूंदीआरोग्य शिविरों में जांची सेहत, विकास प्रदर्शनी आज से

आरोग्य शिविरों में जांची सेहत, विकास प्रदर्शनी आज से

सी पी गोयल

बारां, 15 दिसम्बर।स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमोें के तहत सोमवार को रक्तदान शिविर, आरोग्य शिविर, गौ सेवा व दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं मनिहारा महादेव मंदिर तालाब परिसर में पार्क का उद्घाटन किया गया। मंगलवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय स्थित सूचना केन्द्र में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा।
शहर के कोटा रोड स्थित गौशाला में पशुपालन विभाग के संयोजन में गौ सेवा कार्यक्रम के तहत सोमवार को गौ पूजन कर हरा चारा खिलाया गया। कार्यक्रम में विधायक राधेश्याम बैरवा, उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, सीईओ जिला परिषद राजवीर सिंह चौधरी, एएसपी राजेश चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, समाजसेवी नरेश सिंह सिकरवार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुबोध दामोदर माटे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांग जनों को स्कूटी का वितरण भी किया गया। मंगलवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से सूचना केन्द्र में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। जबकि नगर परिषद की ओर से मनिहारा तालाब परिसर में पार्क का शुभारंभ किया जाएगा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES