Homeराज्यउत्तर प्रदेशजिला कारागार में स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में 118 बंदियों का हुआ स्वास्थ्य...

जिला कारागार में स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में 118 बंदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Health checkup camp in district jail

यूपीयूएमएस सैफई की डॉक्टर्स टीम ने 118 बंदियो का किया स्वास्थ्य परीक्षण।

सैंफई (इटावा ) स्मार्ट हलचल/उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई के तत्वाधान में जिला जेल में मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का शुभारंभ कुलपति प्रो डॉ प्रभात कुमार सिंह ने किया। कुलपति के निर्देशन में मेडिसिन विभाग, चर्म रोग विभाग, मानसिक स्वास्थ्य विभाग, ऑप्टोमेट्री विभाग व ईएनटी विभाग से विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 11:00 से 3:00 तक 118 बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से कैदियों के बीपी, शुगर, की जांच की गई और जिन- जिन कैदियों को आंख, नाक, कान, गले व त्वचा संबंधित समस्या थी उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने चिकित्सिय सलाह दी। उन्होंने बताया कैंप में कुछ कैदियों ने अवसाद,तनाव अनिद्रा और मानसिक अस्थिरता से संबंधित समस्याओं के संदर्भ में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ कौस्तुभ कुंडू द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया और उन्हें काउंसिल किया गया।
जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कुलपति डॉ प्रभात कुमार सिंह को आभार व्यक्त किया और डॉक्टर्स की पूरी टीम की सराहना की।

स्वास्थ्य प्रशिक्षण कैंप में मेडिसिन विभाग से डॉ सुशील कुमार यादव, ऑप्टोमेट्री विभाग के डॉ कमल पंत, डॉ अहमद हुसैन, डॉ शुभम केसरी ,चर्म रोग विभाग से डॉ सोहिल दानिश, ईएनटी विभाग से डॉ ज्योति वर्मा, सीनियर टेक्निकल ऑफीसर योगेंद्र सिंह की टीम व जेल प्रशासन से जेलर श्रीमती वंदना गौतम , डिप्टी जेलर अनुज कुमार,मनोज तिवारी तथा घनश्याम सिंह उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES