एसडीएम व सीएसएसओ ने अस्पताल का किया निरीक्षण
जगदीश दहिया
गुड़ामालानी। स्मार्ट हलचल /उपखंड मुख्यालय क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के चलते गुड़ामालानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी लगातार बढ़ रही है। ब्लॉक का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण आसपास क्षेत्र के गांव के मरीज अच्छे इलाज की आस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ामालानी पहुंचते हैं। लेकिन यहां पर पिछले 1 वर्ष से सेमी ऑटो लाइजर मशीन खराब है। जिसके चलते अधिकांश जांचे नहीं हो पाती है। साथ ही अस्पताल में एक्स-रे मशीन रेडियोग्राफर की नियुक्ति नहीं होने के कारण मशीनें बंद पड़ी है। मरीज को विभिन्न जांच के लिए प्राइवेट अस्पतालों का रूख करना पड़ता है। स्वास्थ्य केंद्र के प्रसूति परचात कक्ष में एसी नहीं होने के कारण नव प्रसुता एवं नवजात शिशु गर्मी की वजह से बेहाल रहते हैं। अगर अस्पताल में सेमी ऑटोलाइजर मशीन एवं सहायक रेडियोग्राफर नियुक्त हो जाए तो मरीजों को सेवाओं का लाभ मिल सकता है। अस्पताल की समस्या को लेकर गुड़ामालानी एसडीएम केशव कुमार मीणा एवं सीएमएचओ संजीव मितल ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ामालानी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान गुड़ामालानी एसडीएम केशव कुमार मीणा द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी बाबूलाल ने अस्पताल की समस्याओं से अवगत करवाया। एसडीएम मीणा ने बताया कि
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ामालानी में मरीजों की समस्याओं को लेकर जन सहयोग एवं उच्च अधिकारियों से वार्तालाप करके यथा शीघ्र समस्या का समाधान का भरोसा दिलाया।


