सीएमएचओ डॉ सामर ने शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर बालचंद पाड़ा का किया औचक निरिक्षण
बारिश के चलते होने वाली मौसमी बीमारियों की तैयारी का लिया जायजा
एन सी डी क्लिनिक का निरिक्षण कर दिए विशेष निर्देश
बूँदी-स्मार्ट हलचल/ मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सहित अन्य चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से गुरु वार को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, को लेकर चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों, वर्षा जनित बीमारियों के प्रबंधन संबंधी तैयारियों का सघन निरीक्षण सीएमएच ओ डॉ ओ पी सामर द्वारा किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ ओ पी सामर ने बताया कि गुरु वार को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर बालचंद पाड़ा में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण, टीकाकरण सेवाओं सहित मौसमी बीमारियों एवं अन्य कार्यक्रमों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया । साथ ही एन सी डी स्क्रीनिग
को लेकर आमजन को जागरूक भी किया।
डाॅ सामर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान के भवन की स्थिति, साफ-सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट,,गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच, निशुल्क दवाइयो की उपलब्धता, शिशु टीकाकरण, चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं तथा आईडी सीएफ अभियान, जनसंख्या पखवाड़े को लेकर चिकित्सा संस्थान की प्रगति.को देखा गया। निरिक्षण के दौरान यूपिएचसी पर मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी उपस्थित स्टॉफ से ली! सीएमएचओ डॉ सामर ने विभागीय कार्यक्रमों की बिंदुवार प्रगति की समीक्षा की निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान मे बारिश एवं मौसमी बीमारियों से निपटने की तैयारियों का भी अवलोकन किया गया। डॉ सामर ने बताया की बारिश मे अशुद्ध पानी की सप्लाई के चलते शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को विशेष रूप से जाँचा गया डॉ सामर ने स्वयं पानी पीकर पेयजल की जाँच की! गुरु वार को हुए निरिक्षण के दौरान व्यवस्थाएं संतोषप्रद मिली! निरिक्षण के दौरान संस्थान के
चिकित्सा अधिकारी, यूपीएम सहित यू पिएचसी के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।