भीलवाड़ा । नवरात्रि के पावन अवसर पर सोमवार को राजस्थान एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भीलवाड़ा जिला शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन टंकी के बालाजी मंदिर परिसर भीलवाड़ा में किया गया। यह कार्यक्रम संरक्षक ओमप्रकाश लामरोड़ और प्रदेश अध्यक्ष राजेश बैंसला के निर्देशानुसार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश मीणा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। गठन के दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर कुलदीप सुवालका को नियुक्त किया गया। साथ ही जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष – सीमा जैन ,सचिव – अमन शर्मा ,कोषाध्यक्ष – दीपक व्यास ,मीडिया प्रभारी – गणेश मीणा, महामंत्री – जितेंद्र शर्मा मंत्री – राजेंद्र खटीक को नियुक्त किया गया। नवनिर्मित जिला अध्यक्ष कुलदीप सुवालका ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों के हितों की रक्षा के लिए नई कार्यकारिणी मिलकर सक्रिय रूप से कार्य करेगी।
साथ ही, कार्यकारिणी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयो के हित लिए कार्य करेंगे। इस दौरान भीलवाड़ा जिले के समस्त ब्लॉकों से सक्रिय सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नवरात्र के शुभ पर्व पर हुआ यह गठन संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा, ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया।


