भीलवाड़ा । बन्धनकोंनगर व बंधन बैंक के संयुक्त तत्वावधान से आसींद में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत महिला बाल विकास स्वास्थ्य विभाग ,कृषि विभाग के मार्गदर्शन से स्वास्थ्य व पोषण को बढ़ावा देने के लिए हर घर किचन गार्डन एक महत्वपूर्ण पहल की गई। एरिया कॉर्डिनेटर रोहित पारीक ने बताया कि संस्था सदस्य व संस्था स्वयंसेवक किचन गार्डन आसींद पंचायत समिति क्षेत्र के प्रत्येक घर मे लगाया जाना सुनिश्चित करेंगे कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही महिला बाल विकास अधिकारी, सुपरवाइजर ललिता , इंद्रा , और ज्योति, रोशन, मनोज ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही, कृषि विभाग अधिकारी रणवीर सिंह तंवर भी इस मौके पर मौजूद रहे। कार्यकर्ता ममता जाट द्वारा अधिकारियों के साथ मिलकर कार्यालय से लाभार्थियों को बीज वितरण किया जो स्थानीय गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में सहायक साबित होगा। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देना और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करना है। बंधन की इस पहल की सभी अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने सराहना की।