(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल| कस्बे के खेल स्टेडियम में 25 दिसम्बर से बानसूर ब्लॉक चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित प्रथम हेल्थ वर्कर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। प्रतियोगिता में चिकित्सा विभाग के कार्मिकों की कुल 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बादशाह वॉरियर नारायणपुर एवं ड्रग रनर हरसौरा टीम के बीच खेला गया। फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बादशाह वॉरियर नारायणपुर ने 15 ओवर में 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ड्रग रनर हरसौरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14.4 ओवर में 4 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम ड्रग रनर हरसौरा को आयोजनकर्ताओं की ओर से 11 हजार रुपये नकद एवं आकर्षक कप देकर सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता बादशाह वॉरियर नारायणपुर टीम को 2100 रुपये एवं कप प्रदान किया गया। फाइनल मुकाबले में राहुल सैनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं पूरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बानसूर बीसीएमओ डॉ. दीपेन्द्र सिंह शेखावत को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। समापन समारोह में आयोजनकर्ता नरेंद्र सैनी, सीएचसी प्रभारी डॉ. पूरण मल जाट, डॉ. सुरेश मीणा, प्रकाश चंद शर्मा, रामसिंह जाट, सुभाष शेखावत, शैलेन्द्र, विजय, सुरेन्द्र, नीरज शर्मा, प्रकाश सैनी, महेश शर्मा, राहुल सोनी, शिवशंकर, बनवारी लाल सैनी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


