चिकित्सक ने छः टीबी मरीजों को लिया गोद,बनाया निक्ष्य मित्र,पौष्टिक आहार कराया उपलब्ध
काछोला 17 मार्च- स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के धामनिया स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ यास्मीन रहमानी ने सोमवार को छः टीबी मरीजों को गोद लिया। उन्होंने धामनिया पीएचसी क्षेत्र के छः टीबी मरीजों की हर प्रकार से मदद करने का संकल्प लिया।उन्होंने मरीजों से कहा कि वह नियमित दवा का सेवन करें। उन्होंने मरीजों को भरोसा दिलाया कि वह भी हर माह उन्हें पोषण पोटली देंगे और समय-समय पर हालचाल लेकर मानसिक संबल भी देते रहेंगे।
धामनिया चिकित्सा अधिकारी डॉ यास्मीन रहमानी ने बताया कि अगर टीबी की दवा नियमित न चले और पोषण युक्त खानपान न मिले तो मरीज के ठीक होने की राह कठिन हो जाती है। और डॉ रहमानी ने बताया कि मेरे द्वारा गोद लिए छः टीबी पेशेंट को गोद लेकर निक्ष्य मित्र बनाया और मरीजों को आटा, दाल, चावल,हल्दी,मिर्च,धनिया,तेल,घी,शुगर आदि खाने की सामग्री दी और ठीक होने तक प्रति माह यह सामान दिया जाएगा।इस मौके पर एएनएम गीता मीणा,दीपक स्वर्णकार,अमित जैन,मुकेश मीणा,शिवराज सहित आदि उपस्तिथ थे।