बूंदी- स्मार्ट हलचल|विश्व ओजोन दिवस जिला पर्यावरण समिति, बून्दी के संयुक्त तत्वाधान में रामा कृष्णा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल एवं पदमावती कॉनवेन्ट विद्यालय, कुवांरती, बून्दी में मनाया गया । इस अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बून्दी एवं वन विभाग, बून्दी के अधिकारीयों द्वारा विद्यार्थियों को ओजोन परत संरक्षण के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई एवं ओजोन परत संरक्षण हेतु जागरूकता के लिए निबंध लेखन, चित्रकारी, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थिंयों को कपडे के थेलों का वितरण किया गया एवं रिको औ़द्योगिक क्षेत्र, हट्टीपुरा, बून्दी में लगभग 100 पौधें लगाए गये।
विश्व ओजोन दिवस प्रतिवर्ष 16 सितंबर को मनाया जाता है। ओजोन परत हमें सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाती है। यदि ओजोन परत न हो, तो जलवायु परिवर्तन, तापमापन में वृद्धि, त्वचा कैंसर, आँखों में मोतियाबिंद और फसलों को नुकसान का अधिक खतरा होता है। ओजोन दिवस हमें याद दिलाता है कि हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए इस ढ़ाल को सुरक्षित रखना है।
पर्यावरण अनुकूल CFC रहित लेबल वाले उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए। CFCs, HCFCs, HFCs, कार्बन टेट्रा क्लोराइड, मिथाइल क्लोरो फॉर्म वाले एयरोसॉल स्प्रे का प्रयोग ना करें। प्लास्टिक, रबर या कचरे को ना जलाएं। पुराने CFCs आधारित एसी और रेफ्रिजरेटर न खरीदे। पुराने रेफ्रिजरेटर, एसी, स्प्रे से निकलने वाले CFCs (क्लोरोफ्लोरोकार्बन), औद्योगिक रसायन (हैलोन, कार्बन टेट्रा क्लोराइड, मिथाइल ब्रोमाइड) आदि ओजोन परत को नुकसान पहुंचाते हैं।