Homeराजस्थानकोटा-बूंदीडॉ. ओ पी सामर बोले – स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की...

डॉ. ओ पी सामर बोले – स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला

बसोली शिविर का किया निरीक्षण

बूँदी-स्मार्ट हलचल|शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी सामर ने “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत बसोली में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सा दल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डॉ. सामर ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य सर्वोपरि है, क्योंकि जब नारी स्वस्थ होगी तभी परिवार व समाज मजबूत और सशक्त बन पाएगा। उन्होंने टीम को निर्देशित किया कि शिविर में आने वाली प्रत्येक महिला की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए और उन्हें आवश्यक परामर्श व निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएं।

निरीक्षण के दौरान डॉ. सामर ने ग्रामीण महिलाओं से संवाद भी किया। उन्होंने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, समय-समय पर जांच कराने और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य है कि कोई भी महिला स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे।

गौरतलब है कि जिलेभर में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाएँ भाग ले रही हैं और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त कर रही हैं।

डॉ. सामर ने इस मौके पर यह भी कहा कि शिविर केवल उपचार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि महिलाओं को जागरूक कर उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना भी इनका मुख्य उद्देश्य है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES