गंगापुर ,स्मार्ट हलचल|आज दिनांक 29 9.2025 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर शिवरती में स्वस्थ नारी,सशक्त भारत अभियान कैंप का आयोजन किया गया प्रभारी डॉक्टर सतीश शर्मा ने औषधालय परिसर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवरती में नारी शक्ति एवं बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको स्वास्थ्य के प्रति सजग किया, साथ ही योगाभ्याश का कार्यक्रम रखा जिसमें योग प्रशिक्षक प्रियंका व्यास,पवन खटीक द्वारा महिलाओं से संबंधित योग करवाये , नर्सिंग ऑफिसर श्री कैलाश सुथार द्वारा सभी लाभार्थियों की खून पेशाब से संबंधित हीमोग्लोबिन,बीपी ,मलेरिया ,टाइफाइड आदि जांच की, कैंप में 76 लोगों को प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण किया गया ,17 लोगों की लैबजांच की , साथ की 35 लोगों का नाडी परीक्षण किया ,कुल128 लोगों को लाभान्वित किया ,इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी श्री रविकांत कौशिक, परिचारक श्री सुरेश जीनगर के साथ समस्त स्टाफ का सहयोग प्राप्त हुआ


